केंद्र सरकार की इस योजना के तहत मिलेगी मुफ्त बिजली और हर महीने कमाई का लाभ, जानें

एम सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई की जा सकती है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत शानदार सब्सिडी दे रही है और 1.3 करोड़ से ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। इस योजना का लाभ लेने और बिजली बेचकर कमाई करने का लाभ कोई भी ले सकता है. इसके लिए कुछ नियमों और प्रावधानों को मानना होगा जिससे रौशनी के साथ ही कमाई का भी लाभ मिलेगा.

Ukraine war, Global South, IPEF on agenda as PM Modi heads to US | India News - Times of India

दरअसल, हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के जरिए 1 करोड़ घरों को सुविधा देने वाली इस योजना का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त बिजली पाने और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई करने की सुविधा देने वाली इस योजना में केंद्र सरकार शानदार सब्सिडी दे रही है। योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने समेत इसके लिए जरूरी बिजली व्यवस्था पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता है। 1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाने पर करीब 90,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये का खर्च आता है।

सोलर पैनल लगवाने के बाद केंद्र सरकार सब्सिडी की रकम सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा कर देती है। 1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार 18,000 रुपये की सब्सिडी देती है। 2 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।

आवेदन प्रक्रिया:

इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। सब्सिडी पाने के लिए अधिकतम पेलोड 85 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आवेदन करने के लिए केंद्र सरकार की आधिकारिक पीएम घर मुक्त बिजली योजना की वेबसाइट (https://www.pmsuryaghar.gov.in/) पर जाकर आसानी से अप्लाई किया जा सकता है। योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके कुछ जरूरी जानकारियां और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। इसमें बिजली उपभोक्ता क्रमांक, मोबाइल नंबर, ईमेल, बिजली वितरण कंपनी समेत अन्य जरूरी जानकारियां भरकर रूफ टॉप सोलर योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading