इस्तीफा देने के बाद शिवदीप लांडे ने वीडियो शेयर कर लिखा भावुक मैसेज, जानें

इस्तीफा देने के बाद भी शिवदीप लांडे अभी तक आईजी आवास में डटे हैं। इस्तीफा देने के बाद वह दफ्तर नहीं आए हैं लेकिन अभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।

ips officer shivdeep lande resign from his post announced on facebook IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा, कहा- आगे भी बिहार ही कर्मभूमि, चुनाव लड़ने की अटकलें, बिहार न्यूज़

सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से साझा किए इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था। इन आंसुओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा। मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है। उनके इस पोस्ट पर 11 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। 341 फेसबुक यूजर्स ने इस पोस्ट को अब तक शेयर किया है। 762 लोगों ने इसपर कमेन्ट किया है। जिसमें कइयों ने उनसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब शिवदीप लांडे को पता चलता है कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने आए हैं तो वो खुद चलकर उनके पास जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग से मिल कर शिवदीप लांडे भी भावुक हो जाते हैं। बुजुर्ग रोते हुए शिवदीप लांडे का हाथ पकड़ लेते हैं। बुजुर्ग उनको बताते हैं कि उनके जाने की खबर जब अखबार में उन्होंने पढ़ी तब वो उनसे मिलने आए और वो इस बात से काफी दुखी हैं। इसपर शिवदीप लांडे ने उनको समझाते हुए कहा कि वो बिहार से बाहर नहीं जा रहे हैं।

लांडे ने लिखा भावुक संदेश

इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवदीप लांडे ने लिखा, ‘मेरे त्यागपत्र के उपरांत अनेक युवा वर्ग मिलना चाहते हैं। हज़ारों की संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे और काफ़ी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं। मैं अभी किसी से नहीं मिल रहा हूँ परन्तु आपका ये स्नेह मुझ तक पहुँच रहा है। कल मुझे पता चला की एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं। उनसे मिलने को जब मैं गया तो वो रो-रो कर मुझसे मिले। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था। इन आंसुओ को यूँही जाया नहीं जाने दे सकता हूँ, मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो जाती है…’

शब्दों से गहराता जा रहा है सस्पेंस

इस्तीफे की पेशकश के बाद सोशल मीडिया पर उनके एक-एक शब्द रहस्यमयी बने हुए हैं। इन शब्दों से उनके इस्तीफे के फैसले से लेकर बिहार को लेकर उनकी अगली रणनीति पर सस्पेंस गहराता जा रहा है जिसका जवाब खुद लांडे ही दे सकते हैं। उन्होंने लोगों के साथ मीडिया से भी दूरी बना ली है। यहां तक कि मोबाइल पर कॉल भी रिसीव नहीं करते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading