मुजफ्फरपुर के मोतीझील स्थित चटर्जी इन्कलेव कल्याण ज्वेलर्स के बगल से अन्दर मार्केट में आज ‘आजाद एक्सक्लूसिव’ शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ है। जहां इस शोरूम का उद्घाटन नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने फीता काटकर किया।

इस दौरान शोरूम के डारेक्टर आजाद ने बताया कि इस शोरूम में बेल्ट ,स्कूल बैग ,लेडीज पार्ट्स कॉस्मेटिक आइटम, ट्रॉली बैग ,शॉपिंग बैग, परफ्यूम,

टाई,इतर, सनग्लास, पर्स ,ज्वेलरी आइटम, की-रिंग, मोबाइल एसेसरीज ,टोपी, जुड़ाव, रुमाल, वाटर बोतल सहित कई अन्य प्रकार के सामान किफायती दाम पर उपलबध है।

आम दिनों के उपयोग में आने वाले सामानों पर भी दस प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहक अन्य सामानों पर भी भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं।

आगे कमल आजम सिद्दीकी ने बताया कि आजाद ग्रुप ऑफ कंपनी के अंतर्गत शहर में पूर्व से दो अन्य शोरूम हैं जो कि होल सेल के रूप में संचालित है।

वहीं मुजफ्फरपुर में पहली बार रिटेल के तौर पर आजाद एक्सक्लूसिव को खोला गया है। इसके आलावा दिल्ली में भी आजाद ग्रुप आफ कंपनी के अंतर्गत कई शोरूम संचिलत किए जा रहे हैं।

इस शोरूम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य पार्षद माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत सैफ अली ने शोरूम को लेकर ढ़ेर साड़ी शुभकामना दी। मौके पर शहर के कई और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

