मुजफ्फरपुर: प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) क्षेत्रीय प्रतियोगिता शुक्रवार से एमआईटी खेल मैदान में होगी। सादातपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महविद्यालय के कार्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद के प्रमुख धनेश्वरनाथ ने बताया कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है।


इस प्रतियोगिता में प्रांत के सभी सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का समापन 30 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। मौके पर डॉ. अंगज कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार, ललित कुमार राय आदि मौजूद थे।


