बिहार की यूट्यूबर को ह’त्या की ध’मकी, पावर स्टार पवन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पटनाः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पावर स्टार के खिलाफ हत्या की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. दर्ज केस में पवन सिंह के ऊपर एक महिला यूट्यूबर को गोली मारने की धमकी देने का आरोप है. इस मामले में महिला यूट्यूबर के आवेदन पर केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

पवन सिंह के घर आयेगा नन्हा मेहमान | Pawan Singh News | Pawan Singh Soon  Going To Be Father | Bhojpuri Superstar Pawan Singh | Bhojpuri Latest News  | Pawan Singh Wife |

पवन सिंह की पत्नी से जुड़ा है मामला

बता दें कि यह विवाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा हुआ है. एक यूट्यूब चैनल पर एक फोन कॉल का रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह की पत्नी और एक शख्स की बातचीत हो रही है. जिसमें सामने वाला शख्स से बात करते हुए कथित रूप से ज्योति सिंह पवन सिंह पर कई आरोप लगा रही है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. इसी सिलसिले में पवन सिंह के समर्थक और यूट्यूबर दोनों ओर से मामला दर्ज कराया गया है.

पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज

पवन सिंह के खिलाफ पटना के कदमकुआं थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें पवन सिंह के समर्थक के द्वारा हत्या की धमकी देने का आरोप है. यूट्यूब चैनेल की मालिक बबिता मिश्रा ने यह एफआईआर दर्ज करायी है. उसने आवेदन में बताया कि 23 सितंबर की शाम 9:30 बजे न्यूज की गाड़ी से ड्राइवर के साध घर लौट रही थी. इसी दौरान 2 बाइक सवार 4 लोग हेलमेट पहने हुए गाड़ी के आगे आ गए और गाड़ी रोक दी.

पवन सिंह के समर्थक भी दर्ज कराया केस

एक और एफआईआर पवन सिंह के समर्थक के द्वारा लखनऊ पुलिस में की गयी है. बलवंत सिंह नामक शख्स ने एक यूट्यूब चैनेल, उसके एंकर सहित कई लोगों पर पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. बलवंत सिंह ने कहा कि बबिता मिश्रा, एंकर अमित झा के द्वारा पवन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

‘ज्योति सिंह को आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं’

बलवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि चैनल के मालिक के द्वारा पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह की जिंदगी साजिश के तहत बर्बाद किया जा रहा है. कहा कि पवन सिंह और उनकी पत्नी का कुछ वीडियो यूट्यूब पर दिखाकर उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब कर रहे हैं.

कौन है ज्योति सिंह?

बता दें कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच तलाक का केस आरा कोर्ट में चल रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले तलाक को लेकर लगातार सुनवाई हो रही थी लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही मामला शांत होने लगा. पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिहं उनके लिए खूब प्रचार-प्रसार की थी. चर्चा थी कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. बता दें कि पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी 2018 में हुई थी.

पहली पत्नी की हो चुकी है मौत

बता दें कि पवन सिंह की ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले 2014 में पवन सिंह की शादी प्रिया कुमारी से हुई थी, लेकिन एक साल के अंदर ही प्रिया सिंह ने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पवन सिंह की जिंदगी में ज्योति सिंह आयी. धूमधाम से पवन सिंह ने शादी की थी लेकिन अब दोनों में तलाक का केस चल रहा है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading