मुजफ्फरपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार- सह- प्रधान सचिव, निर्वाचन विभाग एच आर श्रीनिवास एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सिकंदरपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।


इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानक के तहत सीसीटीवी की क्रियाशीलता, सुरक्षा बल की तैनाती, अग्निशमन यंत्र का अधिष्ठापन सहित कई अन्य विंदुओं का निरीक्षण किया।


इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर,उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी तथा मान्यता -प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


