बेगूसराय: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित करते हुए बेहोश हो गए थे. तबीयत ठीक होने के बाद खड़गे वापस मंच पर आए तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए कहा, 83 साल का हो गया हूं, लेकिन इतना जल्दी मरने वाला नहीं हूं. जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा. अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कहा है कि लगता है मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के विरोधी हैं और इसी की वजह से वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे साहब को कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी अभी 100 साल जिएंगे और तब तक राहुल गांधी बूढ़े हो जाएंगे. नरेंद्र मोदी जनता के दिल से जुड़े हुए हैं और जनता भी उन्हें दिलो जान से प्यार करती है. इसलिए लगता है कि राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे का सपना सपना ही रह जाएगा.

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीखी टिप्पणी की है. गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में अपमानजनक व्यवहार करके खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी को पीछे छोड़ दिया.गृह मंत्री ने आगे कहा,अपनी कटुता का परिचय देते हुए उन्होंने (खड़गे) बिना मतलब के के प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में घसीटते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे. इससे पता चलता है कि इन कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे हर समय उनके बारे में सोचते रहते हैं. मित शाह ने कहा,’जहां तक कांग्रेस अध्यक्ष के स्वास्थ्य की बात है, PM मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं. हम सब प्रार्थना करते हैं कि वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें. वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें.

वहीं, गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में संवाददाताओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज रणदीप सुरजेवाला राहुल गांधी जैसे नेता अपना गोत्र बताते फिर रहे हैं और आज उन्हें हिंदू और ब्राह्मण नजर आ रहा है. ये लोग वोट की राजनीति करने वाले हैं और सिर्फ वोट के लिए कभी हिंदू बन जाते हैं तो कभी कुछ और. दरअसल, रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्राह्मणों के विरोधी हैं और ब्राह्मणों की हत्या कर वह राजनीति कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला करते हुए कहा है कि आज वह सवाल खड़े कर रहे हैं कि सिर्फ मस्जिदों को टारगेट किया जा रहा है और उन्हें तोड़ा जा रहा है. यानी वह मानते हैं कि अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण किया गया है . आजादी के वक्त जहां ढाई हजार मस्जिद थे आज 3 लाख से अधिक मस्जिद बनकर खड़े हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि देखा जाए तो सीमावर्ती इलाकों में कई ऐसे मस्जिद हैं जो अवैध जगह पर निर्मित हैं और सिर्फ उन पर ही कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि, इन मस्जिदों में सनातन के विरोध में काम किए जाते हैं और यहां से आतंकवादियों का संरक्षण दिया जाता है.

जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर भी गिरिराज सिंह ने कहा है कि आज हिजबुल्ला को लेकर वहां चुनाव नहीं करने की बात कही जा रही है. मैं यह पूछना चाहता हूं कि हिज्बुल्लाह महात्मा गांधी हैं जिनके लिए चुनाव बंद कराया जाए. दरअसल, जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती टीडीपी और एनसीपी जैसी पार्टियां भी हैं और इसके लिए राहुल गांधी को पहले जवाब देना चाहिए. फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ कांग्रेस है, लेकिन हिज्बुल्लाह कौन है जिसके लिए इतनी हाय तौबा की जा रही है.
