मुजफ्फरपुर: देश के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एल पी शाही की जयंति पर जिला कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान मे श्रद्धांजली अर्पित करते हुए याद किया गया।

जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा आज भी पूरे विश्व मे फैली हिंसा और नफरत के माहौल मे गाँधी नीति की जरूरत महसूस की जा रही है। वही पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को याद करते हुये कहा आज आधुनिक भारत को जो विकास का आधार मिला उसके लिये भोजन का स्वावलंबन जरूरी था।

इसके लिये उन्होने देश मे हरित क्रांति लायी तथा सिमा सुरक्षा से निश्चिंत देश ही एटम बम और मंगलायन की सोच रख सकता था इसलिए उन्होने देश को एक मंत्र दिया जय जवान जय किसान का।

तथा आज ही मुजफ्फरपुर के धरतीपुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री एल पी शाही की जयंति पर अरविंद कुमार मुकुल ने कहा उन्होने गरीबों के बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा मिल सके इसलिए देशभर मे नवोदय विद्यालय की स्थापना करवायी।

श्रद्धांजली सभा मे सकरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे उमेश कुमार राम, जिलाप्रवक्ता समीर कुमार, महताब आलम सिद्दकी , विजय यादव, त्रिभुवन पटेल, डा रिजवान अहमद एजाजी ,

अब्दुल वारिस सद्दाम, सविता श्रीवास्तव, रितेश कुमार सिन्हा ,मोहन कुमार, प्रभात चन्द्र, रौशन तारा ,चन्द्रशेखर प्रसाद चन्द्रवंशी, मो समीउद्दीन, विरेन्द्र यादव, शहजाद अहमद, शादिक अली , ऐजाज अहमद हाशमी आदी सम्मलित थे।

