कांग्रेस ‘बाबू बेटा’ पार्टी है और जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है- किरण चौधरी
भिवानी: भाजपा सांसद किरण चौधरी ने कहा, “मैंने शुरू से कहा था कि भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी क्योंकि भाजपा एक संगठित पार्टी है। भाजपा की नीतियां हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं और जनता ने यह देखा है और दूसरी तरफ एक व्यक्ति विशेष और उसका बेटा दिखाई दे रहा था, वहां सिर्फ साजिशें ही दिखाई दे रही थीं और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, इसलिए हरियाणा की जनता ने यह बात स्वीकार कर ली है कि अब हरियाणा में कांग्रेस नाम की कोई चीज नहीं है। मैं शुरू से कहती रही हूं कि यह अब ‘बाबू बेटा’ पार्टी है और जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है.
हरियाणा के बड़े चेहरे
हारे हुए बड़े चहेरे (सभी दल)
दुष्यंत चौटाला
बृजेंद्र सिंह
अभय यादव
भव्य बिश्नोई
ज्ञान चंद गुप्ता
ओम प्रकाश धनखड़
कैप्टन अभिमन्यु
अभय चौटाला
सुभाष सुधा
संजय सिंह (जमानत जब्त)
असीम गोयल
देवेंद्र बबली
रंजीत चौटाला
दिग्विजय चौटाला

पंजाबी बीजेपी (जीते)
अनिल विज
घनश्याम दास अरोड़ा
जगमोहन आनंद
प्रमोद विज
निखिल मदान
विनोद भयाना

बनिया जीते (बीजेपी)
विपुल गोयल
घनशायम सर्राफ

ब्रह्मण बड़े चेहरे जीते (बीजेपी)
शक्ति रानी शर्मा
मूलचंद शर्मा
रामकुमार गौतम
मुकेश शर्मा
गौरव शर्मा
अरविंद शर्मा

जाट जीते (बीजेपी)
महिपाल ढांडा
सुनील सांगवान
श्रुति चौधरी
रणधीर पनिहार
कृष्णा गहलावत

राजपूत जीते (बीजेपी)
श्याम सिंह राणा
योगिंदर राणा
उचाना सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री जीते
उचाना सीट से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र अत्री जीते, 39 वोटों से हारे कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह, दुष्यंत चौटाला भी हारे
