मुजफ्फरपुर : मालीघाट मुहल्ला निवासी कृष्णनंदन ठाकुर एवं कांता देवी के सुपुत्र 45 वर्षीय कठपुतली कलाकार सुनील सरला स्वच्छता दूत बन स्वच्छता के प्रति बिहार प्रदेश के अलग अलग जिलों में जाकर जागरूक कर रहे हैं ।

कठपुतली कलाकार सुनील सरला मुजफ्फरपुर के साथ साथ , अन्य जिलों पटना सिटी,समस्तीपुर,भागलपुर,बक्सर में,”सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ” नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे सुनील सरला का मानना हैं।

स्वच्छता की आदत को अपनाकर कई बीमारियों से हम बच सकते हैं।स्वच्छता के साथ साथ प्लास्टिक का प्रयोग नहीं हो इसके लिए खरीदारी करने जाते समय अपने साथ झोला रखने की बात को बताते हैं तथा गिला कचड़ा को अलग डब्बा और सूखा कचड़ा को अलग डब्बा में रखने की बात बताते हैं।
गीत संगीत, कठपुतली नुक्कड़ नाटक,अभिनय के माध्यम से चौक चौराहों, नुक्कड़,स्कूल कॉलेज अपने कला के माध्यम साफ सफाई के लिए जागरूक कर सुनील सरला के स्वर में साफ सफाई के गीत सुन सकते हैं “चल हो भईया चल हो दीदी हाथ से हाथ मिलाई के दुनियां जानें तू भी जान महिमा साफ सफाई के”, “ये वक्त की आवाज हैं सफाई अपनाओ ये जिंदगी का राज हैं सफाई अपनाओ”गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे।

सुनील सरला मानना हैं कि साफ सफाई के नियम के पालन से वातावरण शुद्ध रहने के साथ ही कई तरह के बिमारी से बच सकते हैं।स्वच्छता स्वभाव हैं स्वच्छता संस्कार हैं।स्वच्छता के लिए जागरूकता बहुत जरूरी हैं।

प्लास्टिक बैग, स्ट्रॉ, बोतलें और पैकेजिंग जैसी सिंगल यूज़ वाली प्लास्टिक वस्तुएं कूड़े और प्रदूषण का कारण बनती हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश का ठीक से पुनर्चक्रण नहीं किया जाता है।

वे नालियों को अवरुद्ध करते हैं, मिट्टी को प्रदूषित करते हैं और जल निकायों में प्रवेश कर इन्हें भी दूषित करते हैं। प्लास्टिक में बासी खाना व हरी पतियां के लोभ में इसे आवारा पशु भी खा जाते हैं। जिसके बाद पशुओं के भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है।

स्वच्छता अभियान में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के साथ साथ विंध्यवासिनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की सचिव लोक गायिका अनिता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनील कुमार ठाकुर, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी,


राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान पटना सिटी की सचिव अर्पणा बाला,जनप्रिय भागलपुर के सचिव गौतम कुमार,कात्यानी सेवा संस्थान समस्तीपुर की सचिव नेहा सिंह,

गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश, पीपल नीम तुलसी अभियान के संस्थापक डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार का स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने में मदद मिली।


