भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है.

इस जीत के साथ ही भारत ने व्हाइटवॉश किया है. इससे पहले रोहित एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था उसके बाद अब सूर्या सेना ने तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

तीन टी20I मैचों की इस सीरीज में बांग्लादेश को हर मुकाबले में पिछले मैच से बुरी हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में टाइगर्स निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना पाए हैं और टीम इंडिया ने 130 रनों से जीत हासिल की है.

सैमसन का शतक और 5 छक्के
भारत की तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली.


संजू ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए टी20I का छठा सबसे तेज शतक लगाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 47 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के लगाए.


संजू का आज अलग ही रूप देखने को मिला. पारी के 10वें ओवर में उन्होंने रिशाद हुसैन को एक ओवर में 5 छक्के जड़ डाले.

