पटनाः बिहार की राजनीति में उपमुख्यमंत्री आवास को लेकर गरमायी चर्चा के बीच आज विजयादशमी के दिन सम्राट चौधरी ने इस आवास में गृह प्रवेश किया.

यह वही आवास है जिसमें पूर्व में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहते थे और जिसके खाली करने के बाद सामान गायब होने के आरोप लगे थे। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विजयादशमी के दिन शनिवार को औपचारिक रूप से पांच देश रत्न मार्ग आवास में गृह प्रवेश कर लिया है.
जनता से मिलेंगे यहांः सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री आवास को लेकर कहा कि वे इसमें निवास नहीं करेंगे, बल्कि सिर्फ सरकारी कार्यों का निपटारा करेंगे और आम जनता उनसे यहीं मिल सकेगी.

उनके इस बयान के बाद इस आवास को लेकर वर्षों से चल रही “जिंक्स” या अपशकुन की चर्चा फिर से उठ गई. क्योंकि माना जाता है कि इस आवास में रहने वाले नेता अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते हैं.

आशंका जतायी जा रही है कि सम्राट का यह फैसला कहीं न कहीं इस धारणा से जुड़े डर का परिणाम तो नहीं है.

राज्यपाल और सीएम ने दी बधाईः गृह प्रवेश के मौके पर भाजपा और जदयू के कई बड़े नेताओं ने प्रसाद ग्रहण किया. सम्राट चौधरी को बधाई देने के लिए आम और खास लोगों का तांता लगा रहा.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्राट चौधरी को बधाई देने पहुंचे. राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर भी पांच देश रत्न मार्ग पर पहुंचे.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने सम्राट चौधरी को नए आवास के लिए बधाई दी और प्रसाद ग्रहण किया.


