पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रावण वध के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

असल में, निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रावण दहन करने के लिए पूर्णिया के मरंगा पहुंचे थे.

पटाखे में आग लगाने के दौरान पटाखे की चिंगारी उनकी आंख और चेहरे पर पड़ गई, जिससे वह घायल हो गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



बाल-बाच बचे पप्पू यादव: शनिवार रात करीब 8:00 बजे पप्पू यादव पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र में रावण दहन के लिए गए थे. जैसे ही रावण वध के लिए पटाखे में आग लगाने लगे.

उसी समय पटाखों की चिंगारी उनके चेहरे और आंख में जा घुसी. हालांकि उन्होंने तेजी दिखाते हुए पीछे हट गए.

जिस वजह से उनका चेहरा आग की लपटों में नहीं आया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
