दरभंगा मेट्रो रेल निर्माण के लिए राइट्स लिमिटेड कंपनी को जिम्मा दिया गया है। इसके लिए सरकार ने कंपनी को पहली किस्त 70 लाख 21 हजार का भुगतान भी कर दिया है।


पहली किस्त के भुगतान के बाद दरभंगा नगर निगम ने 29 अक्तूबर को विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें मेट्रो निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों व अभियंताओं के साथ नगर निगम के अधिकारी, महापौर, उप महापौर, सांसद, विधायक व विधान परिषद सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे।
बैठक में मेट्रो निर्माण कार्य का सर्वे और निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा के साथ योजना बनाई जायेगी।


बता दें कि दरभंगा में मेट्रो रेल लाइन का निर्माण चार कॉरिडोर में होना है। इसमें दो कोरिडोर का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। पहला कोरिडोर दरभंगा एयरपोर्ट से वाया वीआईपी सड़क, बेंता होते हुए लहेरियासराय तक, दूसरा भवानीपुर सकरी से दरभंगा का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है।


दरभंगा से लहेरियासराय मेट्रो रूट में कहीं जमीन के नीचे तो कहीं पुल से मेट्रो रेल गुजरेगी। जानकारी के अनुसार बिहार के चार शहरों दरभंगा ,मुजफ्फरपुर, गया व भागलपुर में मेट्रो रेल परियोजना का कंप्रेसिव मोबिलिटी प्लान, अल्टरनेटिव अनैलेसिस रिपोर्ट व फिजिबिलिटी स्टडी के लिए राइट्स लिमिटेड को परामर्शी शुल्क व मोबलाइजेशन फी के भुगतान के लिए प्रथम किश्त 10 प्रतिशत के रूप में सेवा कर सहित 70 लाख 21 हजार रुपये की निकासी एवं भुगतान की स्वीकृति दी गई है।

इसके लिए रेलवे की एक एजेंसी चिह्नित सभी शहरों में मेट्रो चलाने की संभावनाओं की जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि यदि किसी तरह की अड़चन उत्पन्न नहीं हुई तो फिजिबिलिटी रिपोर्ट मिलने के बाद नए साल से मेट्रो ट्रेन पर काम शुरू हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर आगामी 29 अक्तूबर को दरभंगा नगर निगम सभागार में विशेष बैठक होगी। इस बैठक में मेट्रो निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधियों व अभियंताओं के साथ नगर निगम के अधिकारी, महापौर, उप महापौर, सांसद, विधायक व विधान परिषद सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे। बैठक में मेट्रो निर्माण कार्य का सर्वे और निर्माण कार्य पर विशेष चर्चा के साथ योजना बनाई जायेगी।

