बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार लोगों की मौत हो रही है। इसको लेकर विपक्ष के नेता शराबबंदी को लेकर सरकार पर लगातार प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।


इसी कड़ी में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने शराब पीने से मौत मामले में बेतुका बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि जब लोग जहर पी लेगा तो उसकी मौत तो होगी ही ना। उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोग जहर पी लेता है। जिससे उसकी मौत हो रही है।


बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई की जा रही है
बेगूसराय में शराबबंदी को लेकर पत्रकारों ने जब मंत्री सुरेंद्र मेहता से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कहा है कि देखिए नीतीश कुमार जी की सरकार मुस्तैद है।

चोरी छिपे शराब पीकर जान गवा रहा है। फिर भी शराब बनाने वाले और बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया है कि लोग जब जहर जाकर पी लेता है और लोग इससे मर रहा है।

शराबबंदी के खिलाफ अभियान चला रही है सरकार
सुरेंद्र मेहता ने कहा कि शराबबंदी को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है। पूरे लंबे समय से सरकार शराबबंदी के खिलाफ अभियान चला रही है। पैसा लग रहा है।

सरकार पूरी ताकत लगा रही है। इसके बाद भी लोग जाकर जहर पी लेता है। शराब बनाने वाला और बेचने वाला पर सख्त सरकार के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान उन्होंने कहा है कि लोग जानबूझकर जाकर जहर पीकर जान दे रहा है। अब खेल मंत्री इस बयान की विपक्ष के नेता निंदा कर रहे हैं।


