पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा एयरपोर्ट पर 912 करोड़ की लागत से बनने वाले स्थायी सिविल एन्क्लेव टर्मिनल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टर्मिनल भवन के निर्माण का वह बनारस से शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गई है.
दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास: स्थायी सिविल एन्क्लेव बन जाने से दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा में वृद्धि होगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.


व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. इससे दरभंगा सहित पूरे मिथिला का विकास होगा. विशाल टर्मिनल भवन को एक साल में करीब 43 लाख यात्रियों की आवाजाही के मद्देनजर डिजाइन किया गया है.

एप्रन में एक साथ 14 यात्री विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी. अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दरभंगा एयरपोर्ट के नये सिविल टर्मिनल के निर्माण का ठेका दिया गया है.


78 एकड़ भूमि पर बनेगा नया टर्मिनल: स्थानीय बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नये टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लगभग 54 एकड़ में 912 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. सांसद ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण से यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी. विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण 78 एकड़ भूमि पर किया जाएगा.


