जिला स्कूल के मैदान में रेस संस्थान के तत्त्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मलेन का आयोजन किया गया. जहां प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद, केंद्रीय राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गोपालजी त्रिवेदी, साहित्यकार संजय पंकज, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।







जहां रेस के सचिव दिनकर शर्मा ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान मंत्री डॉ निषाद ने कहा कि विज्ञान तकनीक, कृषि डेयरी, मत्स्य पालन, ऊर्जा व उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. लगातार हो रहे सुखाड़ को लेकर केंद्र सरकार जल के संग्रह पर काम कर रही है।









आगे मंत्री डॉ निषाद ने राज्य व जिला स्तर पर पेंटिंग और क्विज में अव्वल रहे एक दर्जन स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने प्रदर्शनी में फिसरीज सर्वे ऑफ इंडिया मुंबई, जल शक्ति मंत्रालय जिला मत्स्य विभाग, सीएसआइआर लखनऊ की ओर से लगाये स्टॉल का जायजा लिया।




