पटना: देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए दरभंगा से हवाई जहाज की सुविधा में विस्तार होने वाला है.


दरअसल, इंडिगो ने दरभंगा से इन दोनों जगहों के लिए हवाई सेवा देने का निर्णय लिया है. दरभंगा से मुंबई के लिए मंगलवार से इंडिगो के विमान के लिए बुकिंग शुरू हो गयी है.



बुधवार से दिल्ली के लिए भी बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद उत्तर बिहार के लोगों के लिए दिल्ली और मुंबई जाना आसान हो जाएगा.


मिथिला को होगा विकासः मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुंबई के लिए इंडिगो का विमान एक दिसंबर से उड़ेगा. वहीं दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट 12 दिसंबर से उड़ान भरेगी.


इससे पहले दरभंगा एयरपोर्ट से सिर्फ स्पाइसजेट की फ्लाइट ही उड़ान भर रही थी. इस वजह से फ्लाइट का किराया भी काफी ज्यादा रहता था.

संजय झा ने कहा कि दरभंगा से दिल्ली और मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ होगा. मिथिला के विकास को बल मिलेगा.

इंडिगो के डायरेक्टर से मिले थे संजय झा : इससे पहले 26 अक्टूबर को भी संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि “23 सितंबर 2024 को दिल्ली में मेरे आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी.अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे.”