पटनाः दिवाली के बाद हर साल बिहार वायु प्रदूषण में आगे रहता है. इसबार भी कई शहरों की हवा खराब हो गई है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया, बेगूसराय, छपरा, समस्तीपुर, मुंगेर, किशनगंज, बक्सर, सहित सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से पार हो गया है. लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.


हाजीपुर की हवा जहरीलीः केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा हाजीपुर में देखने को मिल रही है. हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया है.


राजधानी पटना का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 234 तक दर्ज किया गया, लेकिन पटना के तारामंडल इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के करीब पहुंच गया था. पटना के वेटरनरी मैदान इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 272 था.


14 शहरों की हवा खराबः दीपावली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा हाजीपुर शहर की है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार यह दावा करता रहा कि इस बार बिहार की चार जिलों में पटाखे पर रोक लगाई गई थी.


बावजूद देश में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी की गयी. इसका परिणाम यह हुआ कि पटना सहित अन्य 14 शहरों की हवा खराब हो गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से भी पार हो गया.

लगातार बढ़ रहा प्रदूषणः आपको बता दें कि पटना, गया, मुजफ्फरपुर और वैशाली में पटाखे जलाने पर रोक लगायी गयी थी. बावजूद इसके वैशाली में जमकर आतिशबाजी हुई. हाजीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 339 तक पहुंच गया. राजधानी पटना में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ते जा रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा मानक से दोगुने से भी ज्यादा हो गई है.

लोगों को जागरूक होने की जरूरतः कुल मिलाकर देखें तो ठंड की आहट होते ही लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कितना भी दावा कर ले लेकिन बिहार के 15 शहरों का हवा पूरी तरह से खराब हो गयी है. इन शहरों में लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.