हेल्थ विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है।



यह भर्ती स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में की जाएगी, और इसके तहत कुल 4500 पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार हेल्थ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है और 21 नवंबर, 2024 तक जारी रहेगी।


पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत हेल्थ विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4500 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए, जो भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त हो।


साथ ही, वर्ष 2020 के बाद का सर्टिफिकेट कोर्स इन हेल्थ (सीसीएच) का छह महीने का कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण आरक्षण श्रेणियों के अनुसार किया जाएगा। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी एवं लिंग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसके बारे में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। यह सैलरी युवाओं के लिए एक आकर्षक अवसर है, जो हेल्थ विभाग में अपनी सेवा देने का इच्छुक हैं।
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार बिहार हेल्थ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2024 है, इसलिए सभी उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना चाहिए।
