जदयू ने शुरू की विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी, 45 वरिष्ठ नेताओं को दिया बड़ा जिम्मा, करेंगे यह काम….

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है. जनता दल यूनाइटेड ने सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है.

यह आयोजन 24 नवंबर से लेकर 22 दिसंबर के बीच होना है. पार्टी नेतृत्व ने इसके लिए वरिष्ठ नेताओं की पांच टीमों का गठन किया है. पांचो टीमें अलग-अलग जिलों आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्मेलन में शिरकत करेगी.

कुल 45 नेताओं को यह जिम्मा दिया गया है. कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शनिवार और रविवार का दिन तय किया गया है.

पहली टीम का नेतृत्व संजय झा करेंगे

पहली टीम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा हैं. इनके अलावे मंत्री मदन सहनी, जमा खां, रत्नेश सदा, सांसद लवली आनंद, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, रामविलास कामत, पूर्व विधान पार्षद मनीष चौधरी और पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह को शामिल किया गया है.

वहीं दूसरी टीम में मंत्री विजय कुमार चौधरी, शीला मंडल, जयंत राज, सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व सांसद बुलो मंडल, वरीय उपाध्यक्ष एवं विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला और प्रदेश महासचिव मेजर इकबाल हैदर को रखा गया है.

24 nov को सीतामढ़ी, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर में सम्मेलन

जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बनाई गई तीसरी टीम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे. जिसमें मंत्री लेसी सिंह, सुनील कुमार, विधान पार्षद ललन सर्राफ, सांसद रामप्रीत मंडल,

विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज, पूर्व मंत्री डॉ अंजू गीत और मुनेश्वर चौधरी हैं. चौथी टीम में मंत्री श्रवण कुमार,श्याम रजक, रामसेवक सिंह कुशवाहा, कहकशां परवीन, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, ललित नारायण मंडल, जयकुमार सिंह, विद्यासागर निषाद और सुनील कुमार. पांचवी टीम का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर करेंगे.

जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, दामोदर रावत, महाबली सिंह कुशवाहा, अशफाक करीम, अजीत चौधरी, राणा रणधीर सिंह चौहान एवं भारती मेहता को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading