सावधान पटना में चोर एक्टिव हो गए हैं। छठ महापर्व पर अपने गांव के लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पटना के चार घरों से एक करोड़ 13 लाख रुपये की चोरी हुई है।



सबसे बड़ी चोरी मोबाइल कारोबारी कमल सिंह के दरियारपुर वाले घर से हुई। कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर शीशी बोतल गली से चोरों ने पांच लाख कैश और 65 लाख के जेवर उड़ा लिए।




इसके बाद पीसी कॉलोनी स्थित एक घर से 35 लाख और राजीव नगर स्थित एक घर से आठ लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।




