पटना: बिहार में ठंड का मौसम आते ही कोहरा का प्रकोप बढ़ जा रहा है. सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सभी जिलों में रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

सभी जिला में अभियान चलाने का निर्देश
रिफ्लेक्टिंग टेप अभियान सूबे के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर चलाने का निर्देश दिया गया है. वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को आदेश जारी किया गया है.
सड़क दुर्घटना कम करने में मिलेगी मदद
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर वाहनों की दृश्यता बढ़ाना और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है. कोहरे और धुंध के कारण कम विजिबिलिटी के दौरान वाहन चालकों को दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी.

2023 में कोहरे ने ली 1722 लोगों की जान
सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. बीते साल 2023 में कोहरे और धुंध के कारण 2347 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी. जिसमें 1722 लोगों की मौत और 486 गंभीर रुप से घायल हुए थे. वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकेगी और लोगों को सुरक्षित यात्रा में मदद मिलेगी.

बिना रिफलेक्टिव टेप के वाहनों पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय मोटरयान नियमावली के नियम 104 के तहत प्रत्येक मोटरयान में रिफलेक्टिव टेप आवश्यक है. जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं होगा, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने वाहन मालिकों और चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाएं और कोहरे के दौरान यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.
