छात्र संघ चुनाव पर पटना यूनिवर्सिटी में फिर हंगामा, छात्राओं से बदसलूकी; VC का लेटर फाड़ा

बिहार के पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहा आन्दोलन उग्र होता जा रहा है। शुक्रवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में फिर बवाल काटा। कई दिनों से जारी अनशन को समाप्त कराने की दिशा में हो रहे विलंब से आन्दोलनकारी छात्र परेशान हो गए। गुरुवार को अनशनकारी छात्रों की तबीयत बिगड़ गई।

उसके बाद शुक्रवार को उग्र हो गए। उन्होंने विश्वविद्याल का कामकाज ठप करा दिया। इस दौरान छात्राओं के साथ बदसलूकी और वाइस चांसलर कार्यालय से जारी पत्र को फाड़कर विरोध किया गया। आन्दोलनकारी छात्र फरवरी में चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं। पहले भी कई बार हंगामा प्रदर्शन हो चुके हैं।

छात्रों का कहना है कि अनशन कर रहे छात्रों की हालत बगड़ने लगी है। स्नातकोत्तर पीजी के छात्र रुपेश कुमार की तबीयत खराब होने के बाद धरना स्थल पर ही उसे स्लाइन चढ़ाया गया। इसके अलावा भी कई छात्रों की सेहत खराब हो रही है। लेकिन मामले को सुलझाकर अनशन समाप्त कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है।

प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन के सदस्य मार्च में चुनाव का विरोध कर रहे हैं। हंगामा कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय की ओर से जारी पत्र को फाड़ दिया। पत्र में कहा गया कि छात्रावासों की मरम्मति का काम जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी में छात्रावासों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी और मार्च में छात्र संघ चुनाव संपन्न कराया जाएगा। लेकिन छात्र संगठनों की मांग है कि छात्रावास का एलॉटमेंट दिसंबर में किया जाए और अगले साल फरवरी में छात्र संघ का चुनाव कराया जाए। प्रदर्शनकारी छात्र संगठन अपनी मांगों पर डटे रहे। इस बीच खबर है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनशन समाप्त कर दिया है जबकि अन्य संगठन के छात्रों का अनशन जारी है।

इससे पहले राजभवन में गुरुवार को कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ पीयू के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें छात्र संघ चुनाव सहित छात्रावास की स्थिति पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने बताया कि चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए तिथि अभी तय नहीं हुआ है पर फरवरी और मार्च में चुनाव करा दिया जाएगा। साथ ही जल्द ही छात्रावासों की मरम्मत कर छात्रावास अलॉट कराया जाएगा। बैठक में विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी के अलावा पटना के डीआईजी सह एसएसपी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading