मुजफ्फरपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय दामोदरपुर में प्रगतिशील मानवाधिकार मानव सेवा संघ द्वारा मोहम्मद मुर्तुजा के अध्यक्षता में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम सह पौधारोपण किया गया।
जिसमें सीतामढ़ी के पर्यावरण मित्र डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा से ही मानव जीवन की सुरक्षा हैं। इसके साथ ही सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने गीत संगीत, कठपुतली, सतवंती टोपी एवं मैं प्रदूषण हूं एकांकी नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

वहीं युवा वैज्ञानिक नाज अजौर ने वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी सामान पर शोध की बात बताई। डॉक्टर अमित कुमार ने गुल्लक योजना फिचूल खर्ची और बचत की भावना और शिक्षा जीवन में क्यों जरुरी है के बारे मे जागरूक किए। धन्यवाद ज्ञापन मध्य विद्यालय दामोदरपुर के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से युवा वैज्ञानिक नाज अजौर,सीतामढ़ी के पर्यावरण मित्र डॉक्टर अमित कुमार, कठपुतली कलाकार सुनील सरला,कलाकार संजय कुमार सिंह, शिक्षक राकेश कुमार, मोहम्मद मुख्तार,कालीचरण दास, एकबाल अहमद, सुश्री संध्या,दीप शिखा, सुमन सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।





