नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. अभी तक संसद की कार्यवाही संतोषजनक नहीं रही है. हर दिन दोनों सदनों में काफी हंगामा होता आया है. आज भी सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद है. बता दें, गुरुवार को संसद परिसर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बीच तीखी तकरार देखने को मिली थी.


इसी मुद्दे को लेकर आज विपक्षी और सत्ताधारी दल विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं. बीजेपी ने जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एनडीए सांसदों को धक्का मारे जाने का आरोप लगाया.


वहीं, कांग्रेस ने भी ऐसे ही आरोप लगाए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों दलों ने एकदूसरे के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
