मुजफ्फरपुर : नए साल के जश्न को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिले में मंगाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई मनियारी थाने की एएलटीएफ टीम द्वारा की गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस को पटना मध्य निषेध विभाग से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर आ रही है। इस सूचना के आधार पर एएलटीएफ प्रभारी अभिषेक कुमार ने ट्रक का पीछा किया और उसे सदर थाना क्षेत्र के दिघडा रेलवे गुमटी के पास रोका।
पुलिस को देखकर ट्रक में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो आलू के बोरे के नीचे छिपाई गई विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



