BPSC चेयरमैन का बयान, जनवरी में जारी होगा 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट

पटना: बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहा कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे रीएग्जाम में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग के बीच आज पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा 22 केंद्रों पर चल रही है.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पटना जिले के 22 केंद्रों पर बीपीएससी 70वीं के बापू परीक्षा परिसर की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है. पटना जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा को स्वच्छ और बिना व्यवधान के आयोजन कराये जाने के लिए पटना जिला प्रशासन ने 24 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारी और साथ उड़न दस्ता टीम प्रतिनियुक्ति किए हैं.

परीक्षा केंद्र पर जैमर

पटना डीएम ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में भारत न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पूरी फ्रिस्किंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है और 11:00 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया. 12:00 बजते ही परीक्षा शुरू हो गई है और सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर का इस्तेमाल किया गया है.

8200 ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद पटना डीएम ने बांकीपुर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जितने अभ्यर्थी बापू परीक्षा परिसर के पिछले बार एडमिट कार्ड डाउनलोड किये थे, उससे अधिक इस बार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. आयोग की वेबसाइट से लगभग 8200 एडमिट कार्ड डाउनलोड किए गए हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा में कितने अभ्यर्थी सम्मिलित हुए इसका आंकड़ा दिया जाएगा.
BPSC 70वीं के तहत 2031 पदों पर वैकेंसी
आयोग के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है. इसकी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. लेकिन पटना के एक परीक्षा केंद्र बाबू परीक्षा परिसर में अनियमितता हुई, अभ्यर्थियों को समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिले. ऐसे में आयोग ने इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading