पटना में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की पुनर्परीक्षा सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं, और 11 बजे तक सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया। लगभग आठ हजार दो सौ परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र डाउनलोड किए थे; हालांकि, वास्तविक उपस्थिति की जानकारी परीक्षा समाप्ति के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।


वहीं प्रशांत किशोर के गांधी मैदान में अनशन पर बैठने के सवाल पर डीएम ने कहा कि लोक व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। धरना-प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थानों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, और किसी भी अव्यवस्था की स्थिति में उचित कार्रवाई की जाएगी।



