विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज की बिहार राज्य इकाई द्वारा आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बिहार की स्वर कोकिला, लोकगायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सर्वप्रथम स्नेहाश्रम प्रभारी कृष्णा मणि श्री ने सरस्वती वंदना ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद बिहार राज्य प्रभारी रजनी प्रभा ने स्वागत भाषण दिया।


यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, शिक्षाविद् एवं लोकगायिकाडॉ पुष्पा प्रसाद की अध्यक्षता में की गई थी। जिसका संचालन डॉ.प्रो.शैलजा रोला व धन्यवाद ज्ञापन रजनी शर्मा चंदा ने किया।


इस संगोष्ठी में पर पटना से निशा परासर, यूपी सेअनामिका श्रीवास्तव, पटना सूचिका श्रीवास्तव, झारखंड से दिवाकर पाठक, चेन्नई से प्रतिभा पाण्डेय ’प्रति’, पटना सेअंकिता किरण, महुआ से प्रितम कुमार झा, झारखंड मधुमिता साह, पटना से उपमा उर्मी राव रजनी शर्मा ’चंदा’ शामिल हुए।