बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्कूल के क्लासरूम में पढ़ रहे बच्चों पर छत का प्लास्टर गिर पड़ा। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और छह बच्चे घायल हो गए। घटना बेतिया के चर्च रोड स्थित मिशनरी स्कूल एलॉयसियस की है। घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। तुरंत घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक, एलॉयसियस स्कूल में पहली कक्षा के छात्र क्लासरूम में पढ़ रहे थे। उसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर उखड़ कर गिरा। हादसे में विभव राज नाम के एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि सिर में चोट लगने से कई बच्चों की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।