भागलपुर. बबरगंज थाना के बगल में लोहे की खंती से एसबीआई का एटीएम तोड़ कर लूट का प्रयास किया गया। एटीएम में 27.95 लाख कैश था, जिसे अपराधी लूट नहीं सके। घटना सोमवार रात करीब दो बजे की है। मामले की जानकारी मंगलवार सुबह हुई। इसके बाद बैंक और पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी पाकर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, मोजाहिदपुर थानेदार अमर विश्वास, बबरगंज के प्रभारी थानेदार हारून मुस्ताक, एसबीआई के सिक्योरिटी अफसर मौके पर पहुंच मामले की जांच की।
कैश वोल्ट नहीं तोड़ पाए अपराधी
जांच में आया कि अपराधी एटीएम का कैश वोल्ट नहीं तोड़ पाए। इस कारण 28 लाख रुपए लूटने से बच गए। फरवरी में भी अपराधियों ने इशाकचक थाना के एसबीआई एटीएम और सबौर के केनरा बैंक एटीएम को तोड़कर 31 लाख रुपए लूट लिया था। इस मामले में अब तक पुलिस गैंग का पता नहीं लगा पाई है और ना ही रुपए बरामद हो पाए हैं।