मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के आनंद नगर के एक मोहल्ले में बाबुल कुमार शर्मा के घर लाखों रुपए की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे।

तभी उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने अपने परिचित से घर में जाकर देखा तो पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है।

उन्होंने बताया कि उनके घर से 27हजार नगद के अलावा लाखों रुपए के आभूषण, एलइडी टीवी सहित कई बहुमूल्य चीजों की चोरी हो गई है।

