त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लछमिनिया टोल प्लाजा के पास बहियार जाने वाली सड़क पर मंगलवार को 12 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना लोगों को तब मिली जब सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। शव देखते ही लोगाें ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया। इधर, पुलिस भी प्रथमदृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है।
माता-पिता घर से बाहर थे
बालक के शव की पहचान थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 9 निवासी मो. शफीक के पुत्र मो. राजा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राजा साेमवार की रात करीब दस बजे अपने दोस्तों के साथ लछमिनिया वार्ड नंबर 8 के बहियार में अनंत पूजा का मेला देखने गया था। मृतक के मां और पिता दोनों घर से बाहर थे।
पिता मजदूरी के लिए जम्मू गए हैं जबकि मां बीमार बेटी को देखने के लिए उसकी ससुराल गई है। शव को देखने से अपराधियों की नृशंसता का पता चल रहा था। एएसपी ने बताया कि चेहरे की पहचान नहीं हो इसलिए हत्या के बाद चेहरा बिगाड़ने के लिए तेजाब का प्रयोग किया गया।
इधर, बालक का शव के मिलने से घर में मातम पसरा है। पीड़ित परिजनों का कहना था कि रात में राजा के मेला देखकर वापस नहीं आने पर खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चल सका। सुबह टोल प्लाजा के पास शव हाेने की जानकारी पर जब पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना था कि आखिर एक मासूम बच्चे से किसी से क्या दुश्मनी थी कि उसकी इतनी बेरहमी से हत्या की गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद दी जाएगी।
गोपालगंज में चौथी कक्षा के छात्र की हत्या, खेत में मिला शव
बरौली. सुरबल गांव में चौथी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को मक्के के खेत से बरामद किया। छात्र सोमवार सेघर से गायब था। उसके सिर और गले पर जख्म के निशान हैं। वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाई है। छात्र का मोबाइल गायब है। चाचा के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक के शरीर पर मिट्टी लगी थी। इससे स्पष्ट होता है कि हत्या के पहले मारपीट भी हुई। सुरबल के युसुफ अंसारी का पुत्र मो. कैश कक्षा चार में पढ़ता था। साेमवार को 12: 40 बजे मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद वह घर से मेला घूमने की बात कह कर निकल गया।