बेतिया नगर निगम देश का एकमात्र नगर निगम है जहां सामान्य बोर्ड की बैठक में महिला वार्ड पार्षदों के बेटे और पति बैठते हैं। कारण यह दिया जा रहा है कि नगर निगम की मेयर को यह अधिकार है कि वह नगर के बीस सामान्य नागरिकों को प्रोसिडिंग देखने का अधिकार दे सकती हैं ।


इसी कानून के आड़ में जो वार्ड पार्षद किसी खास के चहते हैं उनके पति और पुत्र न केवल भीतर बैठे थे बल्कि उनके रिश्तेदार बैठक के भीतर मौजूद थे।


सीएम नीतीश कुमार ने देश में सबसे पहले 50% आरक्षण पंचायत एवं नगर में महिलाओं को दिया जो की ऐतिहासिक है। परंतु उनके आरक्षण का इतना बड़ा मजाक उड़ते मैंने अपने 16 साल के संसदीय जीवन में कभी नहीं देखा है।