मुजफ्फरपुर के साहू पोखर स्थित मंदिर पर युवा बोल बम सेवा समिति द्वारा एक अहम बैठक की गई। जिसमें महाशिवरात्रि पर निकलने वाला बाबा के बारात का मोतीझील, बम पुलिस गली के नजदीक भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया।जिसमें बाबा के बारात पर फूलों की बरसात करते हुए महा आरती की जाएगी। साथ ही महाप्रसाद,ठंडाई की भी व्यवस्था है।


इस दौरान युवा बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि विगत 3 सालों से महाशिवरात्रि में शिव बारात का हम लोग भव्य तरीके से स्वागत करते आए हैं, और आगे भी करते रहेंगे।


बैठक में युवा बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार रजक, रवि पटेल, राहुल ,रौशन चौधरी ,मुकेश चौधरी, नीरज यादव, रमेश कुमार, करन, शिव, बोबी मौजूद रहे।
