पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के चित्रकुट नगर स्थित ज्वेलरी दुकान में बुधवार की देर शाम लूट का प्रयास हुआ है. बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर दुकानदार से लूटपाट की कोशिश की. हालांकि वे अपने मंसूबे को कामयाब बनाने में नाकाम साबित हुए. वहीं, दुकानदार के विरोध के कारण फायरिंग करते हुए दोनों अपराधी नगर परिषद तकियापर की तरफ भाग गए.

ग्राहक बनकर आए और लूटपाट की कोशिश की
दुकान के मालिक अभय कुमार ने बताया कि नगर चित्रकुट स्थित उनकी दुकान है. देर शाम बाइक से दो लोग उनके दुकान पर पहुंचे और अंगूठी दिखाने की बात करने लगे. वे दुकान की दराज से विभिन्न प्रकार के अंगूठी दिखाने लगे, तभी साथ में खड़ा युवक कमर से पिस्टल निकाल ली.

अभय ने बताया कि वह समझ गए कि ये लोग अपराधी हैं. लिहाजा मैंने दुकान का शटर गिराने की कोशिश की. जिस वजह से दोनों मुझसे उलझ गए. हालांकि अपने को घिरते देखकर दोनों फायरिंग करते हुए भाग गए.


क्या बोले थानाध्यक्ष?
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकानदार से घटना की जानकारी ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
