मुजफ्फरपुर से समाहरणालय स्तिथ धरना स्थल पर लोहार जाति के लोगों द्वारा महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां उन्होंने अपने ग्यारह सूत्री मांगों की मांग की।


वहीं लोहार कल्याण महासभा जिलाध्यक्ष चन्देस्वर ठाकुर का कहना है कि सरकार उनकी जाती को संवैधानिक रूप से अधिकार नहीं दे रही है। जिसे लेकर आज वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगी।


मांग इस प्रकार हैं :
1. लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का दर्जा पुनः बहाल किया जाए,
2. भारत का राजपत्र (असाधारण), अनुसूचित जनजातियों संशोधन अधिनियम ,1976 की क्रम संख्या -22 पर अंकित ‘लोहार’शब्द को अधिसूचित करो.
3. लोहार जाति के प्रमाण – पत्र पर सिर्फ ‘लोहार’ शब्द अंकित करो.
4. लोहार कल्याण आयोग का गठन करो.


5. लोहार को बिना शर्त्त आरा मशीन का लाईसेंस दो,
6. लोहार पर अत्याचार बन्द करो,
7. लोहार पर अत्याचार करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करो,
8. लोहार जाति के भूमिहीनों का सर्वे कराकर जमीन उपलब्ध कराये,
9. लोहार को प्रधानमंत्री आवास से आच्छादित करो,
10. लोहार जाति को राज्यसभा एवं परिषद में मनोनीत करो,
11. विधान – सभा चुनाव में लोहार जाति को पाँच टिकट दिया जाए।

