खगड़िया जिले मुख्यालय के बीएड कॉलेज रांको परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को एक मैट्रिक की परीक्षा दे रही छात्रा अचानक बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश होते ही परीक्षा केन्द्र में अफरातफरी का माहौल हो गया। आननफानन में प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रा की पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा निवासी चन्द्रदेव साह की 14 वर्षीय पुत्री तेजस्वी कुमारी के रुप में हुई है। वह जलकौड़ा हाई स्कूल की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि छात्रा बराबर अस्वस्थ्य रहती है। वहीं परीक्षा के टेंशन के कारण भी वह बेहोश हुई है। इधर डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की जांच की गई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

परीक्षा देने के दौरान हुई थी बेहोश
बीएड कॉलेज रांको परीक्षा केन्द्र पर बेहोश हुई उक्त छात्रा के बारे में कॉलेज प्रशासन का कहना है कि गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा जैसे ही शुरु हुई, छात्रा परीक्षा हॉल में एकाएक बेहोश होकर गिर गई। उसे केन्द्र में मौजूद शिक्षक एंव प्रशासन के लोगों के द्वारा तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों की माने तो बेहोशी का कारण भोजन का नहीं करना भी हो सकता है।


शांतिपूर्ण परीक्षा का हो रहा है आयोजन
जिले में मैट्रिक परीक्षा का संचालन 35 परीक्षा केन्द्रों पर हो रहा है, जहां प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तरह की तैयारियां की गई है। बीते 17 फरवरी से आयोजित इस मैट्रिक परीक्षा का गुरुवार को चौथा दिन है, जो 25 फरवरी तक आयोजित होना है। वहीं परीक्षा में कुल 29314 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
