बिहार के छपरा जिले में एक तिलक समारोह के दौरान जमकर ड्रामा हुआ। दरअसल इस तिलक समारोह में एक लड़की आई थी और उसने दावा किया कि वो दूल्हे की प्रेमिका है। लड़की के इस दावे के बाद तो वहां हंगामा खड़ा हो गया। काफी देर तक समारोह में यह ड्रामा चलता रहा और सभी हैरान रहे। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, मुजफ्फरपुर न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की यह दावा कर रही थी कि जिस लड़के का तिलक चढ़ाया जा रहा था वो उसका प्रेमी है। अपने प्रेमी के तिलक समारोह में आई लड़की उसकी शादी रोकने की गुहार लगाती नजर आ रही है।

इतना ही नहीं लड़की यह भी कहती है कि वो शादी के लए भेल्दी के कटसा गांव भी गई थी। कहा जा रहा है कि यह वीडियो गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है।


समारोह में मौजूद लड़के के परिजन लड़की को बार-बार समझाने का प्रयास करते हैं। वो उसे डांट कर यह भी कहते हैं कि कौन है ये भागो यहां से। बताया जा रहा है कि काफी देर तक यह ड्रामा चला। किसी तरह लड़की को समझाबूझा कर शांत करवाया गया है।
