बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने पर भारी बवाल मचा. इस घटना से नाराज कुछ उपभोक्ताओं द्वारा विभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करने और महिला जई को भी बंधक बनाकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है.

बेगूसराय में महिला जेई को बनाया बंधक
इस घटना में बिजली मिस्त्री और मानव बल द्वारा भाग कर किसी तरह जान बचायी गयी है, जिनका इलाज बीती रात शुक्रवार को सदर अस्पताल बेगूसराय में कराया. वहीं महिला जेई द्वारा चार लोगों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज कराया गया है.

बिजली काटने पर बवाल
घटना लाखो थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार को तीन बजे के करीब टीम कार्रवाई के लिए गांव मे पहुंची थी. बिजली विभाग की टीम बड़े बिजली बिल बकायेदार के यहां वसूली के लिए गई थी. जिनके द्वारा राशि नहीं दी जा रही थी या कोई भी रिस्पांस नहीं दिया जा रहा था, उनका कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई.

टीम पर बकायेदार उपभोक्ताओं ने किया हमला
दल-बल के साथ इस कार्रवाई में महिला जेई और अन्य कर्मी थे. तभी गांव में पंद्रह और तेरह हजार के बकाया बिल वाले दो उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर कर्मी आगे बढ़ रहे थे. इस कार्रवाई से नाराज कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे.

महिला जेई को बचाने गए कर्मियों की पिटाई
इस घटना में चार से पांच बिजली मिस्त्री और मानव बल को बुरी तरीके से पीटा गया. इस दौरान महिला जेई को घेर लिया गया और पहले अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, बाद मे उनपर भी हमला करने की कोशिश की गई. हालांकि उनकी टीम के कर्मियों ने उन्हें बचा लिया. महिला जेई को बचाने के क्रम में हमलावरों ने कर्मियों को बुर तरह से पीटा.
पुलिस ने महिला जेई को छुड़ाया
बाद में मिस्त्री और मानव बल और बिजली मिस्त्री ने किसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई और विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बंधक महिला जेई को वहां से निकाला. महिला जेई ने लाखो थाना मे इसकी लिखित शिकायत की है.

चार लोगों पर मामला दर्ज
वहीं घायल मानव बल के रूप मे काम करने वाले एक कर्मी ने बताया की इस घटना मे चार से पांच कर्मी घायल हुए हैं. वो लोग किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे और इसकी सूचना अधिकारियो को दी. इस संबंध मे थाना में लिखित शिकायत की गई है. इस संबंध मे थाना अध्यक्ष लाखो ने बताया कि “चार लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.”