मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाली एक खबर सामने आई थी. जहां कानून के रखवाले थानेदार ने ही महिला पुलिसकर्मी से बैड टच किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्था थाना के एसएचओ शशि रंजन कुमार को एसएसपी सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. उन पर थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच का आरोप लगाया था.


थानेदार ने महिला पुलिसकर्मी से किया बैड टच
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि थाने में पदस्थापित एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारा थानेदार पर बैड टच करने का आरोप था. जिसके जांच के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. टीम में महिला डीएसपी सीमा देवी और एसडीपीओ पूर्वी टू मनोज कुमार को भी शामिल किया गया था. टीम की रिपोर्ट आने पर ही थानेदार पर गाज गिरी है. यह भी बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में बैड टच को सत्य बताया गया, जिसे लेकर थानेदार पर एफआईआर हो सकती है.

कार में बैठाकर थानेदार ने किया बैड टच
महिला सिपाही ने शिकायत की थी कि वह छुट्टी के बाद घर से लौट रही थी. जब वो ढोली स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो थानेदार को कॉल कर आग्रह किया कि सकरा थाने की गश्ती को बोल दिया जाए कि उसे स्टेशन से ले जाए. इसके बाद थानेदार उसे लेने खुद ही निजी कार से ढोली स्टेशन चले आए. आरोप है कि उन्होंने महिला सिपाही से रास्ते में बैड टच किया. इससे आहत होकर वो कार से उतर गई और पैदल ही थाने तक पहुंची.

महिला पुलिसकर्मी को मनाने में लगे थे थानेदार
कहा जाता है कि पैदल चल रही महिला सिपाही को मनाकर दोबारा कार में बैठाने के लिए थानेदार उसके पीछे-पीछे कार लेकर चल रहे थे. एसडीपीओ मनोज कुमार ने इस बात को लेकर भी ग्रामीणों से पूछताछ की जो उन्हेंने अपने रिपोर्ट में लिखी है. थाने के कई पुलिस कर्मियों ने भी जांच अधिकारी को बताया था कि बड़ा बाबू कार से पीछे-पीछे आए और महिला सिपाही आगे-आगे पैदल ही थाने पहुंची थी.

