मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवक की जान ले ली. घटना माड़ीपुर राम राजी रोड की बताए जा रही है। जहां एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक की पहचान वर्षीय रंजन कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रंजन ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया था. सट्टे में नुकसान होने पर उसने आत्महत्या कर ली.


सोमवार को उसका शव घर में गमछे से बने फंदे से लटका मिला. मृतक रंजन एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप पर रुपये हारने के कारण तनाव में था.
