पटना: बुधवार को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. बीजेपी कोटे से 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया है.



इसी बीच बिहपुर से विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बयान तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं दलाली नहीं करता हूं, इसलिए मुझे इस जन्म में मंत्री नहीं बनाया जाएगा.


हालांकि अब उन्होंने सफाई पेश करते हुए नाराजगी से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं. अब तक जो भी मिला है, वह उससे खुश हैं.
