मुजफ्फरपुर में महाशिवरात्रि पर शहर के हर शिवायल में भक्तों की भीड़ उमड़ी।



वहीं जिले बांद्रा प्रखंड स्थित मुतलूपुर के सबसे प्राचीन मंदिर खगेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का पूरे दिन तांता लगा रहा।


लंबी लाभी लाइन लगा कर लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक को पहुंचे। इस दौरान स्थानीय हत्था थाना, पियर थाना के प्रशासनकेओ पूरी तत्पर दिखी।
