मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले चुनाव में एनडीए की ओर से सीएम फेस का चेहरा बनाने पर भाजपा ने कोई निर्णय नहीं लिया है. इसका खुलासा खुद बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया है.

जायसवाल के अनुसार इस वर्ष होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए पूरी एकजुटता से लड़ेगी. इसके लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है. उनके नेतृत्व में भी पूरा चुनाव होगा.

हालाँकि चुनाव के बाद अगर एनडीए को बहुमत आया तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर उन्होंने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सीएम के चेहरे को लेकर फैसला बाद में होगा. फ़िलहाल सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर निर्णय हुआ है.

मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा. यानी चुनाव के बाद यह तय होगा कि सीएम किसे बनाया जाए. यह चुनावी नतीजों के बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा.

दरअसल, सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने पिछले दिनों एनडीए से मांग की थी कि उनके पिता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए. उनकी इस मांग के बीच अब दिलीप जायसवाल के बयान से असमंजस वाली स्थिति उत्पन्न हो गई.

वहीं जयसवाल ने शुक्रवार को कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि 2025 फिर से नीतीश. ऐसे में जो बातें हो रही हैं वह सिर्फ प्रक्रिया को लेकर की गई. हालाँकि उन्होंने यह नहीं कहा कि नीतीश कुमार ही अगले चुनाव के बाद हमारे एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री होंगे.
