नगर पंचायत के मछही गांव के नथुनी सिंह के बंद घर में रविवार की रात भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने बताया कि घर में बिजली नहीं है। सकरा थाना से निकली दमकल की गाड़ी सुजावलपुर चौक के पास खराब हो गई, जिसे ठीक करने के बाद टीम पहुंची, तब तक आग घर की चारों ओर फैल चुकी थी।

दमकल की टीम और निजी बोरिंग की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर के अंदर सारा सामान जलकर राख हो गया।


नथुनी सिंह के तीनों पुत्र हत्या के आरोप में पुणे जेल में बंद है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

