पटना: बिहार बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर दबाव बनाने में लगे हैं. एक तरफ जहां वह 500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं के खाते में प्रति माह 2500 रुपये डालने की मांग कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने 2020 के चुनाव में जो वादा किया था, उसे पूरा भी किया है.
![]()
उम्र कच्ची लेकिन जुबान पक्की’: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान साझा किया है. जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि उनकी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं 36 साल का हूं, 75 साल का नहीं, जो जुमलेबाजी करूंगा. शायद उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जिन पर वह बिहार के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते रहते हैं. इस वीडियो में आरजेडी नेता ये भी कहते हैं कि उनको लंबी राजनीति करनी है, इसलिए झूठ और जुमलेबाजी नहीं करूंगा. जो कहूंगा, उसे पूरा करके दिखाऊंगा.

बजट से पहले तेजस्वी का बड़ा दांव: तेजस्वी यादव ने बजट से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि सरकार बजट में महिलाओं के लिए प्रति माह 2500 रुपये देने का ऐलान करे. गैस सिलेंडर की कीमत बिहार में 500 किया जाए. इसके अलावे वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाई जाए.


आरक्षण को लेकर बीजेपी पर हमला: नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर भी जमकर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल किया और कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण चोर हैं.

उन्होंने कहा कि जातीय गणना के बाद बिहार में आरक्षण का सीमा बढ़ाई गई थी लेकिन उसे लागू नहीं करने दिया गया, यह सब कुछ भाजपा नेताओं का करामात है. भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं.
