पटना: बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी आज बजट पेश करने वाले हैं. बजट पेश किए जाने से पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने एनडीए सरकार को घेरा है.
![]()
विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बजट से पहले राबड़ी देवी हाथ में पोस्टर थामे पहुंचीं और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सदन में राबड़ी देवी का हंगामा: राबड़ी देवी ने मांग की है कि बिहार सरकार महिलाओं के खाते में ₹2500 दे और महंगाई को देखते हुए बिहार में गैस सिलेंडर भी ₹500 किया जाए.

उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार महंगाई बढ़ रही है. महिलाओं की हालत खराब है और इसलिए महिलाओं के खाते में काम से कम ₹2500 की राशि सरकार को भेजना चाहिए.

बजट पेश होने से पहले बड़ी मांग: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है. आम जनों को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. खासकर महिलाओं के साथ काफी समस्या है और इसलिए महिलाओं के खाते में ₹2500 सरकार को देना चाहिए. बजट पेश होने वाला है सरकार को इस बजट में ही इस तरह की घोषणा कर देनी चाहिए.

200 यूनिट बिजली फ्री की मांग: साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री देना चाहिए और गैस सिलेंडर की भी कीमत ₹500 होनी चाहिए, जिससे आम जनता को काफी सुविधा होगी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1500 किया जाए. विकलांग और विधवा पेंशन को भी बढ़ाकर ₹1500 सरकार को करना चाहिए.

सम्राट चौधरी पेश करेंगे बजट: कुल मिलाकर देखें तो आज बिहार में बजट पर पेश वाला है. उससे पहले ही विपक्ष ने सरकार से कई मांगे की है, जिसमें महिलाओं के खाते में ₹2500 देने की मांग प्रमुख है. राबड़ी देवी ने अपने विधान पार्षद के साथ विधान परिषद के पोर्टिको में जमकर प्रदर्शन किया है और सरकार से मांग की है कि उनकी मांग को इस बजट में ही पेश कर दिया जाए.