यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने 32 ट्रेनों को किया रद्द, घर से बाहर निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट

मुजफ्फरपुर: गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड की रिमॉडलिंग और गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन को लेकर एनआई वर्क किया जाना है. इसको लेकर 12 अप्रैल से 3 मई यानी 22 दिनों के लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है.

रेलवे ने इस दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर से होकर गुजरने और खुलने वाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर रद्द करने का फैसला लिया है.

रेलवे के फैसले से प्रभावित होंगी ये ट्रेनें: वहीं 25 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इसके अलावा 9 ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाने का फैसला रेलवे की तरफ से लिया गया है. प्रभावित होने वाली ट्रेनों में वैशाली, सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति और पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं.

रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें: इंडियन रेलवे ने 32 ट्रेनों के परिचालन को अलग-अलग तारिखों पर रद्द किया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें 12494 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल 20 और 27 अप्रैल को, 15655 कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस 20 अप्रैल को, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्स 22, 25, 26, 27 अप्रैल और 02 मई को, 15530 आनंद विहार-सहरसा एक्स. 24 अप्रैल और 1 मई को, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्स. 26 अप्रैल और 2 मई को रद्द किया गया है.

एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस भी हुई रद्द: वहीं 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्स. 25 अप्रैल को, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्स 26 अप्रैल और 1 और 2 मई को, 19037 बांद्रा -बरौनी एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल और 1 मई को, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25 अप्रैल को, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल 30 अप्रैल को, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्स 30 अप्रैल को और 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस 2 मई को रद्द किया गया है. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading